बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक का मोबाइल छीन भाग रहे चोर को पकड़ा

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक का मोबाइल चोर छीन कर भाग गया। युवक ने चोर का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस चोर को अपने साथ थाने ले गई।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर विमल कुमार नाम का व्यक्ति किसी व्यक्ति से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान एक चोर रिक्की आया और विमल के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया।भागते हुए चोर को देख विमल भी उसके पीछे भागने लगा। कुछ ही दूरी पर जाकर विमल ने चोर को पकड़ लिया। चोर को पकडे जाने की सूचना
विमल ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मोबाइल चोर को अपने साथ थाने ले गई है। और आगे की कार्यवाही में जुट गई।