सिमरधा ग्राउंड पर आज खेले गए मास्टर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में गुरसराय,बंगरा और बामौर की टीमों ने जीत हासिल की

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–सिमरधा ग्राउंड पर आज खेले गए मास्टर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में गुरसराय,बंगरा और बामौर की टीमों ने जीत हासिल की।
आज पहला मैच मऊ और गुरसराय के बीच खेला गया मऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 131 रन बनाए मऊ की ओर से इस्लाम नवी ने 40 रन रवि ने 24 रन बा राजू यादव ने 24 रन बनाए गुरसराय की ओर से हर्ष नायक ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए ।गुरसराय ने बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। गुरसराय की ओर से हर्ष नायक ने 56 रन शिवम शर्मा ने 48 रन बनाए मऊ की ओर से रवि भाई सलाम नबी ने दो-दो विकेट लिए ।
दिन का दूसरा लीग मैच चिरगांव व बंगरा के बीच खेला गया चिरगांव ने चिरगांव ने 9 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। चिरगांव की ओर से रवि टाकोरी ने 35 रन व मनोज राय ने 20 रन बनाए। बांगरा की ओर से ध्रुव व राजीव ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगरा ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया। बंगरा की ओर से अजय वर्मा ने 55 रन बनाए।चिरगांव की ओर से राकेश ने 2 विकेट लिए।
तीसरा मैच मोठ व बामोर के बीच खेला गया । बामोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का लक्ष्य दिय