मिलावट पर रोक के लिए टीम ने चलाया सघन अभियान, दूध के 09 नमूने लिए

परीक्षण के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे, रिपोर्ट के अनुसार होगी कार्यवाही।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी रहेगा अवैध मिलावट के विरुद्ध अभियान।
रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर दूध एवं दुग्ध उत्पादों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम बेहद जरूरी है। जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्रियों पर प्रभावी रोकथाम और इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के उद्देश्य से जिला अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा जाँच अभियान चलाया गया।
विशेष छापामार अभियान में रामपुर शहर स्थित ईदगाह गेट से दूध के 02 नमूनें, अजीतपुर चौकी से दूध के 02 नमूनें, नवाब गेट निकट गांधी समाधि से दूध के 02 नमूनें, रामरहीम पुल से दूध का 01 नमूना तथा तोपखाना चौराहा से दूध के 02 नमूनें लिए गए।
सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि इन सभी दूध के नमूनों को संग्रहीत करके जांच लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जाँच अभियान के लिए गठित सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रामप्रताप, विजयनन्द सिंह, नीरज, अज़रा बी मोहम्मद भी शामिल रहे।