अध्यापिका की दबंगई आई सामने बोर्ड पर लिखे सवाल को ना पढ़ पाने पर छात्रा को डंडों से पीटा,

मोठ/झाँसी:(सुल्तान आब्दी)–अध्यापिका की दबंगई आई सामने बोर्ड पर लिखे सवाल को ना पढ़ पाने पर छात्रा को डंडों से पीटा, छात्रा को आई गंभीर चोटें, पीड़ित पिता का आरोप उप जिलाधिकारी ने भी नहीं सुनी फरियाद।
पुलगहना निवासी अनुज कुमार ने लिखित शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी को देते हुए बताया कि उसकी पुत्री अर्पिता कक्षा तृतीय की छात्र है जो कि पुलगहना के सरकारी विद्यालय में पढ़ती है। पीड़ित पिता ने अध्यापिका लाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री ने जब बोर्ड पर लिखे कुछ शब्दों को नहीं पढ़ पाया तो अध्यापिका ने पुत्री की डंडों से मारपीट कर दी जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसके पैर सूज गए जिसके बाद पुत्री रोती हुई स्कूल से घर आई और आपबीती सुनाई पिता का आरोप यह भी है कि अध्यापिका आए दिन बच्चों से काम कराती हैं और उनसे पानी भी भर बाती है मना करने पर उनके साथ मारपीट करती हैं जिसके बाद उन्होंने ऐसा ही आज मेरी बेटी के साथ किया है पीड़ित पिता ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र दिया और कार्यवाही की मांग की।