शिक्षक ने की छात्रा की पिटाई परिजनों में आक्रोश व्याप्त

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मोट ब्लॉक के ग्राम छोटा के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल के टीचर स्टाफ द्वारा पढ़ने वाली छात्रा इच्छा रायकवार की बुरी तरह से मारपीट की गई वा घर पर बताने पर धमकाया गया इस कारण स्कूल के बच्चों में भय व्याप्त हो गया बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं छात्रा के माता पिता ने स्कूल के स्टॉफ पर कार्रवाई करने की मांग की शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को दंडित करें एवं कार्रवाई करें।