पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आगामी त्योहारों को देखते हुए पैदल गस्त बा कस्बे का किया भ्रमण……..

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– के कस्बा समथर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह थाना अध्यक्ष समथर सत्यप्रकाश शर्मा उप निरीक्षक मोहित द्विवेदी ने पुलिस दल बल के साथ आगामी त्यौहार नवरात्रि बा दशहरा को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर में पैदल गस्त बा कस्बे का किया भ्रमण।