March 15, 2025

खेत से घर लौट रहे किसान की अचानक मौत से मचा कोहराम

 खेत से घर लौट रहे किसान की अचानक मौत से मचा कोहराम

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में थाना कबरई क्षेत्र के ग्राम बीला उत्तर निवासी 58 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र बांकेलाल पाल नामक किसान अपने खेत से घर की ओर लौट रहा था कि अचानक रास्ते मे गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। किसान की अचानक मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है कल होगा मृतक के शव का पोस्टमार्टम।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in