पुलिस को मिली सफलता उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर हुई हत्या एवं लूट का किया खुलासा

तकरीबन 7 माह पहले तमिलनाडु के एक ट्रक चालक की हत्या एवं लूट का है मामला
उक्त आरोपियों के पास से पीड़ित मगराजन का मोबाइल एक मोटरसाइकिल एवं एक 315 बोर का तमंचा भी किया बरामद
सूत्रों की मानें तो ट्रक चालक मगराजन का मोबाइल चालू करने के बाद हुई आरोपियों की पकड़
ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–विगत वर्ष 15 मई 2022 को मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर अमझरा घाटी एवं अटा टोल प्लाजा के निकट एक तमिलनाडु के ट्रक चालक मगराजन के साथ हत्या एवं लूट की घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था यह घटना मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर होने की वजह से दोनों प्रांतों की पुलिस के बीच फंसा हुई था पूरा प्रकरण लगभग 1 माह बाद ललितपुर पुलिस ने किया था केस दर्ज वही उत्तर प्रदेश की ललितपुर पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने हाथ में लेकर इस केस की गहनता से छानबीन शुरू कर दी वही हत्या एवं लूट के लगभग 7 माह बाद आज इस पूरे घटनाक्रम का ललितपुर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने खुलासा कर दिया और 4 लोगों को इसका दोषी पाया गया जिसमें एक व्यक्ति पहले ही जेल में सजा काट रहा है तो वही तीन व्यक्ति पुलिस की हिरासत में आ गए और तीनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ट्रक चालक मगराजन के परिजनों द्वारा 12 जून 2022 को लिखित तहरीर ललितपुर पुलिस को दी गई थी जिसमें थाना कोतवाली ललितपुर ने 394, 302 की धारा मे चार व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था और तकरीबन 1 माह तक पीड़ित के परिवार मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश मैं मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए घूमते रहे तो वही ललितपुर पुलिस ने लगभग 1 माह बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया था वही ललितपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पूरे घटनाक्रम के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए वहीं चौथे आरोपी की जानकारी करने के बाद पता चला कि वह किसी और जुर्म की सजा पहले ही जेल में काट रहा है वहीं इन तीनों को वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है इन तीनों के पास से उक्त ट्रक चालक का मोबाइल एक मोटरसाइकिल एवं 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है।