जिले मे चोरो के हौसले बुलन्द रात्री दीवाल तोड़कर किया मोबाइल की दुकिन मे हाथ साफ

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–
जिले मे चोरो के हौसले बुलन्द रात्री दीवाल तोड़कर किया मोबाइल की दुकिन मे हाथ साफ
मोबाइल , लैपटोप , गुल्क मे रखे हजारो रुपय और मोबाइल की ऐसैसिरीज ले उड़े चोर।
दुकान के पीछे से तोड़ी दीबाल एक बड़ा हौल कर अन्दर घुसे चोर और बोरियो मे भर कर ले गये सामान।
रात्री आठ बजे की थी आमिर ने अपनी दुकान बन्द जब सुबह दस बजे खोली तब पीछे से दीबाल टूटी देख भौचक्का रह गया।
वही दुकान के पीछे मोबाइल और मोबाईल की ऐसेसिरीज के खाली रैपर पड़े मिले।
पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस जांच मे जुट गई है वही अभी अनूमान लगाना मुस्किल है की चोरी कितने की हुई है वैसे दुकानदार की माने तो लाखो की चोरी हुई है यह पूरी घटना पुराना मवेशी बाजार कैलगुवा तिराहा अन्तरगत सदर कोतवाली की बताई जा रही है।