बिसवां कोतवाली में तैनात सिपाहीयों ने निभाया अपना फर्ज

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–उत्तर प्रदेश पुलिस हर कदम आपके साथ इस स्लोगन को चरितार्थ किया है।बिसवां कोतवाली में तैनात कांस्टेबल मोनू बालियान,व निखिल ने जी हाँ आपको बता दूं पुलिस कर्मियों ने रास्ते में पड़े मार्कशीट बैग को उसके स्वामी तक पहुंचाकर वर्दी का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिसवां अंतर्गत सीतापुर रेलवे क्रासिंग के निकट कांस्टेबल मोनू बालियान व निखिल कहीं जा रहे थे। तभी संदिग्धावस्था में उन्हें एक बैग रोड के किनारे पड़ा हुआ दिखाई दिया कांस्टेबल मोनू बालियान ने बैग को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो पता चला उसमे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट व ग्राजुएशन की मार्कशीट व अन्य जरुरी दस्तावेज रखे थे। जो किसी के हाथ से छूट गए थे।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही आसपास के लोगो से जानकारी जुटाना शुरू किया और जल्द ही बैग स्वामी का पता लगाकर बैग सकुशल उसके हवाले कर दिया बैग स्वामी अंबुज कुमार भार्गव पुत्र प्रकाश चन्द्र भार्गव ने पुलिस के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।पुलिस के इस पुनीत कार्य को जिसने भी सुना हरकोई इन सिपाहियों की सराहना कर रहा है।