पुलिस कर्मियों से सामान के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, सामान के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने कर दी पिटाई , वीडियो हुआ वायरल

कोतवाली क्षेत्र के बटलर प्लाजा में पीड़ित अंजनी कुमार पुत्र हरिराम निवासी निवासी रामपुर गार्डन थाना कोतवाली की मोबाइल एसेसरीज की दुकान है जिसपर बीती शाम दो पुलिस कर्मी आए और उन्होंने मोबाइल का कबर लेकर अपने मोबाइल में डाल लिया,जब अंजनी कुमार ने पुलिस कर्मियों से पैसे मांगे तो वो लोग गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।इस मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि उसने अपने साथ घटी घटना की शिकायत थाना कोतवाली जाकर की मगर कोई कार्यवाही न हो पाने पर आज उसने एसएसपी बरेली को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।फिलहाल इस मामले में अभी तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।