August 9, 2025

अंधे कत्ल के राज का पुलिस के किया पर्दाफाश

 अंधे कत्ल के राज का पुलिस के किया पर्दाफाश

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–कातिल कितना भी शांतिर क्यों ना हो,खाकी के हांथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं,कुछ ऐसा ही झांसी की बरुआसागर थाना पुलिस ने एक अंधे कत्ल का राज के पर्दाफाश चंद दिनों में करते हुए आरोपियों को जेल भेजने में सफलता प्राप्त कर ली है ।

विगत दिनों 30अक्तूबर को थाना क्षेत्र के संकरी पुलिया के निकट चैक डैम में मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश से छेत्र में सनसनी मच गई थी,जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एक हादसा मान लिया था,लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका के साथ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गई,थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि  3 नवंबर को मृतक दिनेश की पत्नी लक्ष्मी राय  निवासी वार्ड नंबर 24 सिमराहा थाना सदर बाजार ने थाना बरुआसागर में एक लिखित प्रार्थना पत्र अपने पति के मृत्यु कर देने के संबंध में प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर थाना बरुआसागर में मुकदमा धारा 302, 201, 34 आईपीसी के तहत एक महिला समेत कुल तीन लोगों राजकुमार कुशवाहा पुत्र पप्पू निवासी बड़े हार थाना कटेरा झांसी,, प्रमोद कुमार कुशवाहा पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी मोहल्ला गायत्री  बंगरा थाना उल्दन,,, लवली मौर्य उर्फ लार्ड कुंवर कुशवाहा पत्नी मोहनलाल कुशवाहा निवासी बंगरा थाना उल्दन झांसी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।सीओ टहरौली विवेक सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने एक टीम गठित करते हुए 4नवम्बर की सुबह तीनो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।

अंधे कत्ल के पर्दाफाश की जानकारी देते हुए सीओ टहरौली विवेक सिंह ने बताया कि मृतक दिनेश का कई वर्षो से लवली के साथ अवैध संबंध था,मृतक के दोस्त राजकुमार और दिनेश भी लवली के साथ दोस्ती और अवैध संबंध बनाना चाहते थे लेकिन इस सब में दिनेश रोड़ा बन रहा था,जिसको लवली और अन्य दोनों ने दिनेश को शराब पिलाई,और बहला फुसलाकर बरुआसागर के संकरी पुलिया के निकट बने चैक डैम में पानी में डुबाकर मार दिया,पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े,मोबाइल सहित अन्य चीजें भी बरामद कर ली है।और तीनो नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in