March 15, 2025

स्कूल बस ने बाइक सवार छात्र में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्र की मौके पर हुई मौत

 स्कूल बस ने बाइक सवार छात्र में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्र की मौके पर हुई मौत

संवाददाता: सुल्तान आब्दी

झांसी/उत्तर प्रदेश:–झांसी के कटेरा रोड पर स्थित डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कालेज बंगरा के सामने तेज गति व लापरवाही से चली आ रही स्कूल बस ने बाइक सवार छात्र में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। वही पुलिस ने स्कूल बस को हिरासत में ले लिया है । स्कूल बस जानकी रमन हाईस्कूल उल्दन की बताई गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in