हज समिति उ0प्र0 सरकार द्वारा सदस्य हाजी मोहम्मद जावेद को सौंपी7 जिलों की जिम्मेदारी

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– हज समिति सदस्य उ0प्र0 सरकार ने पुनः हाजी मोहम्मद जावेद को समिति के अध्यक्ष द्वारा जनपद को मिलाकर 7 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन सात जिलों में झाँसी, ललितपुर, बांदा, कानपुर, इलाहाबाद, हमीरपुर व उरई शामिल हैं। बताते चले कि प्रेषित कर उक्त 7 जिलों की जिलाधिकारियों एवं समस्त अधिकारियों को सूचित किया जायेगा कि उक्त जनपदों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण केन्द्र, वैक्सीनेशन केन्द्र व हज ई- फैसिलिटेशन सेन्टर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं आवश्यकता पड़ने पर हाजी हाफिज मोहम्मद जावेदन उन्हें मार्गदर्शन प्रदान कर सकेंगे व उक्त 7 जिलों का दौरा कर जाने वाले हाजियों व वर्ष 2022 में जाने वाले हाजियों से मिलकर उनकी समस्या सुनकर शासन द्वारा हाजियों को सुविधा मिल सकती है उसको दिलवाने की पूरी कोशिश की जायेगी और हर जुमा को उनके क्षेत्रीय इलाके में हाजियों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जायेगी।