August 9, 2025

मृत बच्चे को गोद लिए दिलदारनगर थाने पहुचे परिजन

 मृत बच्चे को गोद लिए दिलदारनगर थाने पहुचे परिजन

सैकड़ों की संख्या में परिजन के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने दिलदारनगर थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–ग़ाज़ीपुर प्रसूता के साथ दुर्व्यवहार एवं तीमारदारों के साथ मारपीट के मामले को लेकर उस वक्त हंगामा मच गया जब सोमवार की दोपहर प्रसूता मृत बच्चे को गोद में लिए हुए दिलदारनगर थाने पहुंची।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने दिलदारनगर थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।

तीमारदारों ने आरोप लगाया कि एक निजी अस्पताल संचालक के द्वारा प्रसव पीड़ित महिला के साथ जबरदस्ती प्रसव कराने का प्रयास किया गया।प्रसूता जब वह दर्द से चिल्लाने लगी तो संबंधित स्टाफ नर्स ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपित निजी अस्पताल जे. के. हॉस्पिटल की संचालिका के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई में जुट गई है।थाने के घेराव कर रहे लोगों ने बताया कि दिलदारनगर क्षेत्र में इन दिनों अस्पताल संचालकों की मनमानीया बढ़ गई हैं।

राजनीतिक साख एवं विभागीय मिलीभगत के कारण गरीब मरीजों का उत्पीड़न किया जा रहा है।ग़ाज़ीपुर दिलदारनगर क्षेत्र के गोहदा गांव निवासी संजू देवी पत्नी अजय ने बताया कि पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे दिलदारनगर के जे. के. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के लिए हॉस्पिटल के द्वारा 33,000 रुपये जमा करा लिए गए।लेकिन प्रसूता पत्नी का समुचित दवा इलाज नही हुआ।आरोप है कि इलाज के दौरान दर्द बढ़ने पर प्रसूता चिल्लाने लगी जिसपर स्टाफ नर्स ने उसके मुंह मे कपड़ा भी ठूंस दिया।अस्पताल संचालक द्वारा और 40,000 रुपये की मांग की गई।जिसे देने में असमर्थता जताने पर उनके द्वारा मरीज सहित हम लोग को मारपीट कर बाहर निकाल दिया गया।

जब प्रसूता का इलाज कराने के किये जच्चा – बच्चा केंद्र पर पहुंचे तो बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत बच्चे के शव के साथ दिलदारनगर थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।दिलदारनगर थाना प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।मृत शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस बाबत जे. के. हॉस्पिटल की संचालिका नीतू वर्मा ने बताया कि वह मरीज मेरे पास आया जरूर था लेकिन उसे भर्ती नहीं किया गया है। और जब भर्ती ही नहीं किया गया तो पैसे किस बात की लूंगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in