नाली की रेलिंग महीनों से टूटी पड़ी है आए दिन होती है दुर्घटनाएं

चिरगांव/झांसी:(संवाददाता सुनील जैन)–बड़ी माता का मंदिर, मातनपुरा मैं नाली की रेलिंग कई महीनों से टूटी पड़ी है इस कारण महिलाएं देवी जी की दर्शन के लिए आती हैं देखा जाता है की नाली के गड्ढे में घर जाती हैं और चोटिल हो जाती हैं इसी प्रकार छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे जो स्कूल के लिए जाते हैं उन्हें भी असुविधा का सामना करना पड़ता है और आए दिन वाहन भी फंस जाते है सैकड़ों तो दुर्घटनाओं होने के बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारी कुंभकरण नींद से कब जागेंगे लगता है की प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है कई बार नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को अवगत करा दिया जा चुका है आजकल कहकर टालमटोल कर देते हैं इसकी शिकायत थाना दिवस में संदीप कुमार रेजा प्रमुख ता से टूटी रेलिंग को सुधरवाने का आग्रह किया किया था तहसीलदार महोदय ने तत्काल नगर पालिका को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था किंतु अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई इस की शिकायत संतोष कुमार शर्मा, राहुल तिवारी शशिकांत पांडे ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर पर शिकायत की है। देखना यह है की लापरवाही एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।