जिले में लक्ष्य से ज्यादा जारी राशनकार्ड के चलते बढ़ी नए राशनकार्ड के आवेदनकर्ताओं की मुसीबत

नए राशनकार्ड को बनवाने के लिए हजारों की संख्या में लंबित है आवेदन फार्म
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–जनपद में एक बार फिर राशनकार्ड जारी करने की प्रक्रिया में बड़ी समस्या बनती जा रही है।जिला पूर्ति कार्यालय में राशनकार्ड के आवेदन फार्म भारी संख्या में नए आवेदन किए जा रहे हैं।राशनकार्ड बनवाने के लिए आने वाले आवेदकों को पूर्ति विभाग से खाली हांथ लौटाया जा रहा है।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले में लक्ष्य से ऊपर राशनकार्ड जारी होने के कारण आवेदकों को राशनकार्ड जारी नहीं किये जा रहे हैं।
नए राशनकार्ड के आवेदनों को विभाग से जारी नहीं किया जा रहा है वहीं विभाग में हजारों की संख्या में राशनकार्ड पाने का इंतजार आवेदक कर रहे हैं।जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से पूर्ति विभाग में राशनकार्ड के आवेदन जमा किये जा रहे हैं।पूर्ति विभाग के द्वारा सही से सत्यापन न कराया जाना नए आवेदकों को भारी पड़ रहा है।राशन कार्ड से नाम कटवाने जुड़वाने व ठीक कराने से लेकर नया कार्ड बनवाने तक का काम बंद है।उक्त सेवाओं को राशन कार्ड व परिवार पहचान पत्र पीपीपी में मिलान के नाम पर कई माह पहले बंद किया गया था।
इन कामों को लेकर हर रोज लोग सेवा केंद्र सीएससी व जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ये सेवाएं कब बहाल होंगी किसी के पास सटीक जवाब नहीं है।सीएससी संचालकों का कहना है कि हर रोज कई लोग कार्ड संबंधित काम को लेकर आते हैं।सेवा बंद के चलते उन्हें वापस ही लौटाना पड़ता है।वहीं विभागीय अधिकारीयों का कहना है कि उक्त राशनकार्ड कब तक बनने शुरू होंगे यह पता नहीं है।
जिले में लाखों की संख्या में राशनकार्ड जारी है विभाग के अधिकारियों ने इनका सत्यापन सभी खण्ड विकास कार्यालय के सचिवों से कराने का पत्र जारी किया है लेकिन यह कार्य नहीं हो पा रहा है जिसमें अवैध राशनकार्ड काटे जा सकें।विभाग से नए राशन कार्ड नहीं बन पा रहे है।सदर तहसील स्थित पूर्ति विभाग के कर्मचारी अनूप के द्वारा बताया गया कि अभी साइड बन्द चल रही है जिससे नए आवेदन स्वविकार नहीं किये जा रहे हैं।अगर ब्लॉक से सत्यापित सूची बन जाए तो अपात्रों के कार्ड कट जाएं और नए आवेदनों के राशनकार्ड जारी कर दिए जाएं।