जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक संपन्न हुईl बैठक में जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के द्वारा निर्धारित करों के लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर को माह अगस्त 2022 तक 24 लाख के सापेक्ष 22.75 लाख की वसूली होने पर जो लक्ष्य का 93.09 प्रतिशत हैं शत-प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि कोई भी बस बिना फोग लाइट के न चलायी जाये तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने विभाग से संबंधित प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाते हुए गाँवो में अभियान चलाकर परचून की दुकानों में बिकने वाली अवैध शराब की बिक्री बंद कराकर कार्यवाही करें। उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के तालाबों, नदियों एवं सरोवरों कि सूची उपलब्ध कराएं, जिससे इन तालाबों, नदियों एवं सरोवरों में मत्स्य पालन कराकर राजस्व कि बढ़ोत्तरी की जा सके। उन्होंने उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को फल मंडी एक स्थान निर्धारित करकर उस स्थान पर लगवाने के निर्देश दिए तथा चरखारी मंडी में मूंगफली खरीद न होने पर मंडी सचिव चरखारी को फटकार लगायी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।