पांच लाख रूपये से भरा बैग पुलिस कर्मी ने किया वापस।

कासगंज- पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने दिखाई इंसानियत,
एक एक्सीडेंट में बेहोश मिले व्यक्ति के परिजनों को लौटाया पांच लाख रूपये से भरा बैग,
सहावर कासगंज मार्ग पर हुए हादसे में बेहोश हुआ था अधेड व्यक्ति,
परिजनों को नगदी से भरा हुआ बैग वापस मिलने के बाद कासगंज पुलिस को बोला थेंकस,
कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:- कासगंज पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी इंसानियत की मिसाल पेश की है, एक्सीडेंट में बेहोश पड़े मिले व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती ही नहीं कराया बल्कि पड़ोस में पड़े मिले बैग में रखी पांच लाख रूपयों की नकदी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जिससे घायल के परिजनों के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई। हादसे में घायल हुआ व्यक्ति सहावर कस्बा का रहने वाला बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि यह ईमानदारी की मिशाल कासगंज सदर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने पेश की है। बताया जा रहा है आज सुबह सहावर कस्बा निवासी राजबीर साहू कासगंज से अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे वह बेहोश कर जमीन पर पड़े, इस मामले की जानकारी राहगीरों ने चांडी रोड पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को दी, पुलिस ने सबसे पहले घायल व्यक्ति को अपनी कार से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं बाइक और पड़ोस में पड़े बैग को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया, बैग में पांच लाख रूपये की नकदी भरी हुई थी, दोपहर जिला अस्पताल में पहुंच कर मुकेश कुमार ने बैग में भरी पांच लाख की नकदी को राजबीर साहू के बेटे दिनेश साहू के सुपुर्द कर दिया है। दिनेश साहू के चेहरे पर दुबारा खुशी वापस हो गई, दिनेश साहू ने कासगंज पुलिस को थेंकस बोला।जिससे साफ जाहिर होता है, कासगंज पुलिस आज भी इंमानदारी की मिशाल पेश कर रही है।