November 15, 2025
Breaking

दीवान के तबादले पर फूट-फूटकर रोया थाना

 दीवान के तबादले पर फूट-फूटकर रोया थाना

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–- जलालपुर थाने बीते दो वर्षों से दीवान राजेश मिश्रा थाना जलालपुर में तैनात थे। पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के द्वारा उनका स्थानांतरण सुमेरपुर थाने कर दिया गया। इसे लेकर थाना प्रभारी संजय सिंह द्वारा विदाई कार्यक्रम थाने परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें स्टाफ व चौकीदारों ने दीवान को माला पहनाकर विदाई दी। इस विदाई के दौरान कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भावुक हो गए कि वह दीवान के गले लगकर जमकर रो दिए। पुलिस कर्मियों के आंखों में आंसू देखकर थाना प्रभारी भी भावुक हो उठे। साथी पुलिस कर्मियों को रोता देख दीवान ने सभी को चुप भी कराया। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ काली कार में बिठाकर दीवान राजेश मिश्रा को रवाना कर दिया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in