March 15, 2025

पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों पूर्व हुई गल्ला व्यापारी की दुकान से उड़द की चोरी का सफलतापूर्वक किया खुलासा

 पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों पूर्व हुई गल्ला व्यापारी की दुकान से उड़द की चोरी का सफलतापूर्वक किया खुलासा

4 लाख 50हजार रुपए कीमत की 138 बोरी उड़द जो विगत दिनों पूर्व एक गोदाम से चोरी हो गई थी

एक अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे तो वही एक बताया जा रहा है अभी भी फरार

मध्य प्रदेश के डबरा से पकड़ा एक चोर को तो वही एक फरार माल भी किया बरामद

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–17,18 मार्च की रात्री ललितपुर जिले के थाना तालबेहट अंतर्गत ग्राम तरगुवां से राजेंद्र कुमार गुप्ता की दुकान से लगभग 80 कुंटल उड़द जोकि लगभग 130 कट्टो मे थी इन चोरों द्वारा रात्रि में चुरा लिए गए बताया जा रहा है कि दुकान की शटर खिड़की तोड़कर दुकान के अंदर आकर सटर के अंदर लगे नट बोल्ट खोल कर उक्त सटल के माध्यम से उपरोक्त उरदा एवं 15 हजार रुपय नगद वा तिजोरी में रखे कागजात चुरा ले गए थे इस संबंध में दिनांक 18 मार्च को दुकान के मालिक राजेंद्र कुमार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था जिसमें पुलिस ने सफलतापूर्वक 21 मार्च को एक अभियुक्त संतोष साहू को मध्यप्रदेश के डबरा से माल सहित गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है और पुलिस उसके दूसरे साथी की खोजबीन में जुट गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in