पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार तमंचे सहित भेजा जेल

मोबाइल का रिचार्ज ना करने पर मक्का से भरे झोला में तमंचा लाकर दुकानदार को फंसाने का किया प्रयास।
बिछवा/मैनपुरी:(दिलनवाज)– थाना क्षेत्र के फर्दपुर चौराहे पर एक युवक मोबाइल को सही कराने के बाद उसमें रिचार्ज कराने के लिए कहा दुकानदार ने रिचार्ज करने को मना किया तो कहासुनी होने लगी आसपास के दुकानदारों ने मामला शांत करा दिया लेकिन थोड़ी देर बाद युवक एक मक्का के भरे झोले में तमंचा लाकर दुकान के अंदर रख दिया साथ ही पुलिस को फोन कर दिया मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान से तमंचा व मक्का को बरामद कर लिया दोनों युवकों को थाने ले आई बाद में पूछताछ के बाद एक युवक को थाने से छोड़ दिया साथ ही एक ही युवक को तमंचा सहित लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।
गांव सिमरई निवासी विपिन कुमार पुत्र सुनील कुमार अपना मोबाइल सही कराने के लिए फर्दपुर के अनूप कुमार पुत्र शेर सिंह की दुकान पर डाल गया मोबाइल सही नहीं हुआ इसी बात पर झगड़ा हुआ तो उसने एक मोबाइल पर रिचार्ज करने के लिए कहा तो दुकानदार ने रिचार्ज करने से मना कर दिया दोनों में कहासुनी हुई आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया लेकिन विपिन कुमार को बदला लेने के लिए उसने एक झोले में शुक्रवार को शाम के समय लाकर 315 बोर का तमंचा लाकर दुकान के अंदर रख दिया साथ ही पुलिस को फोन कर दिया मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची दोनों लोगों को थाने ले आई बाद में पूछताछ पर पता लगा कि उसने फसाने के तमंचा रखा था पुलिस ने विपिन कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी सिमरई को तमंचा सहित लिखा पढ़ी का जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने अनूप पुत्र शेर सिंह को थाने से छोड़ दिया थानाध्यक्ष ने बताया कि उसका कोई दोष नहीं था इसलिए उसे छोड़ा गया।