August 10, 2025

प्लॉट पर जबरन किया कब्जा पुलिस भी नहीं सुन रही फरियाद

 प्लॉट पर जबरन किया कब्जा पुलिस भी नहीं सुन रही फरियाद

झांसी /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुध विहार कॉलोनी में नहर के पास जनक दुलारी का एक प्लॉट है जिस पर भू माफियाओं ने अपनी नजर गढ़ा ली है यह भूमाफिया क्षेत्र के दबंग लोग हैं और अपने आप को भाजपा नेता बताते हैं भू माफियाओं ने पुलिस से सांठगांठ कर इनके प्लॉट पर कब्जा कर दिया है जबकि मामला पहले से न्यायालय में विचाराधीन है पुलिस से बार-बार फरियाद करने के बाद भी पुलिस ने एक न सुनी और इन भू माफियाओं ने प्लॉट पर कब्जा कर लिया यहां तक की उस प्लॉट पर चारदीवारी बनाकर उसमें दरवाजा लगाकर ताला भी डाल दिया है जनक दुलारी इस वक्त अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रही है कि कोई उसको उसका प्लॉट दिला दें वह इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है और सब से एक ही गुहार लगा रही है कि कोई तो उसे इंसाफ दिला दे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in