जैन समाज के लोगों व शिक्षक संघ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया ज्ञापन

गरौठा/झांसी:(सुल्तान आब्दी)–आज दिनांक 16 सितंबर 2022 को गुरसराय निवासी जैन समाज के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया आभा सिंह को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 24 अगस्त 2022 को शाम करीब 6:30 बजे लेखपाल रोहितवीर जो गुरसराय में डॉक्टर डीआर सिंह के पीछे निवास करते हैं| उनके पास में अपनी महावीरया की जमीन नपवानेे के संबंध में गया|
लेखपाल ने सुविधा शुल्क के रूप में ₹2000 की मांग की जब मैंने नाजायज रुपया देने से मना किया तो लेखपाल रोहितवीर व लेखपाल धीरज अहिरवार क्षेत्र लखावली एवं उनके साथ मौजूद चंद्रप्रकाश निवासी कुम्हरिया ने नशे में मेरे साथ अभद्रता की व गाली गलौज करते हुए बोले कि तुझे ₹2000 देना ही पड़ेगा अन्यथा तेरे ऊपर झूठा मुकदमा हरिजन एक्ट का लिखा देंगे मेरे साथ अजय प्रकाश यादव एडवोकेट थे इन्होंने भी अपना खतरा मांगा तो उनसे भी नाजायज रुपयों की मांग की जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाना गुरसराय में की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई उल्टा मेरे ही खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया है|
प्रार्थी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया से झूठा मुकदमा खारिज कराए जाने की मांग की| इस मौके पर उत्तमचंद जैन प्रभात कुमार जैन योगेश जैन रानू जैन सुनील जैन रवि कुमार जैन मौजूद रहे।