September 19, 2025
Breaking

वृद्ध महिला अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर घंटाघर पर धरने पर बैठ गई

 वृद्ध महिला अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर घंटाघर पर धरने पर बैठ गई

कुछ दबंग लोग कर रहे हैं वृद्ध महिला की जमीन पर कब्जा

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–महिला थाना मडावरा के ग्राम रनगांव की बताई जा रही है महिला ने बताया कि वह जिले के सभी अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगा चुकी है यहां तक की मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला जिससे क्षुब्ध होकर यह महिला घंटाघर पर धरने पर बैठ गई।


महिला का आरोप है कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा
कर रहे हैं जिसकी शिकायत थाने से लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तक से कर चुकी है लेकिन उसको कहीं न्याय नहीं मिला।

तव जाकर वह घंटा घर पर अनशन पर बैठ गई यह वृद्ध महिला ललितपुर जिले के थाना मडावरा के ग्राम रनगांव की बताई जा रही है जिला प्रशासन को जैसे ही इस महिला के बारे में पता चला तो वह घंटाघर परिसर पर पहुंच गए और महिला को समझा-बुझाकर एवं आश्वासन देकर वहां से हटा दिया गया वहीं महिला का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिलता है तो वह आत्महत्या कर लेगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in