ज्ञापन देने गए आईएमसी के पदाधिकारियों को खाली पड़ी कोतवाली से काफी इंतजार के बाद कोतवाली से होना पड़ा बैरंग वापस,

सीओ प्रथम और इस्पेक्टर में से कोई नहीं आया ज्ञापन लेने
बरेली:(वसीम अहमद)– बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत कॉन्सिल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का एक जत्था आज बरेली कोतवाली पहुंचा था,आइएमसी पदाधिकारी भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ ज्ञापन और एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा था जहां काफी इंतजार के बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी शिकायत और ज्ञापन लेने नहीं आया।
हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ दिए गए भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में मुकदमा दर्ज कराने आईएमसी नेता डॉक्टर नफीस खान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खान अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे थे जहां काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई भी अधिकारी उनका ज्ञापन लेने नहीं आया।
इस पर रोष प्रकट करते हुए IMC के पदाधिकारियों ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से मामले का हल चाहते हैं नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासन किया जाना ही एक हल नहीं है, उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा ने हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
जिसके लिए नुपुर शर्मा पर मुकदमा कायम किया जाना चाहिए। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पर ज्ञापन देने वालों में आइएमसी के डॉक्टर नफीस खान,के साथ कामरान खान ,पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खान के साथ कई जिम्मेदार कोतवाली पहुंचे थे काफी लंबे समय तक प्रभारी निरीक्षक का इंतजार करने के बाद आइएमसी पदाधिकारी वापस लौट आए।