जनपद में अधिकारी यूरिया, डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करे, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो:– जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने जिला उवर्रक समिति की बैठक की
मैनपुरी /उत्तर प्रदेश:- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला उवर्रक समिति की बैठक में जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक को निदर्ेशित करते हुए कहा कि जनपद में मांग के अनुसार यूरिया, डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, प्रत्येक सहकारी समिति, खाद-बीज की दुकान पर यूरिया, डीएपी उपलब्ध रहे, सभी किसानों को निधार्रित मूल्य पर यूरिया, डीएपी मिले, यूरिया के साथ कोई भी दुकानदार किसान को अन्य दवा, बीज, उवर्रक आदि क्रय करने हेतु बाध्य न करे,ं सभी दुकानों पर इस आशय का बैनर लगाया जाए यदि किसी दुकानदार द्वारा निधार्रित मूल्य से अधिक मूल्य वसूला गया या कोई अन्य दवा, उवर्रक खरीदने को किसान को मजबूर किया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कायर्वाही होगी। उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि किसानों को खाद, बीज, उवर्रकों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, सभी समितियों पर यूरिया, डीएपी, पयार्प्त मात्रा में उपलब्ध रहे, राजकीय कृषि बीज भंडारों, सहकारी समितियों पर भी उवर्रक उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों, प्राइवेट दुकानदार निधार्रित मूल्य पर ही उवर्रकों, बीज आदि की बिक्री करें, किसानों का शोषण किसी भी स्तर पर न हो, सुनिश्चित किया जाये।
श्री सिंह ने कहा कि किसानों को यूरिया निधार्रित दर
266.50, डी.ए.पी. 1350 रू. पर ही मिले, किसी भी दशा में अधिक दरों पर बिक्री किसी भी दशा में न की जाये, ऐसा कृत्य करने वालों पर कड़ी कायर्वाही की जाये। उन्होने थोक विक्रेताओं को सचेत करते हुये कहा कि अनावश्यक भंडार न करे, अनावश्यक भंडार किये जाने, यूरिया का कृत्रिम अभाव पैदा किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कायर्वाही की जायेगी। उन्होने उवर्रकों की उपलब्धता की जानकारी करने पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ अभियान-22 में यूरिया 54052 मै.टन लक्ष्य के सापेक्ष 35664 मै.टन उपलब्ध है, जिसमें से 13538.74 मै.टन वितरित की गयी, डी.ए.पी. 12824 मै.टन लक्ष्य के सापेक्ष 9987.81 उपलब्ध है, जिसमें से 2406.42 मैटन वितरित की गयी, एन. पी. के. 196 मै.टन लक्ष्य के सापेक्ष 285 मै.टन उपलब्ध है, जिसमें से 148.35 वितरित की जा चुकी है, एम. ओ.पी. 2299 मै.टन लक्ष्य के सापेक्ष 961 मै.टन उपलब्ध है, जिसमें से 692.35 वितरित की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने समीक्षा के
दौरान ए.आर. को-आॅपरेटिव, पीसीएफ प्रबन्धक को आदेशित करते हुये कहा कि बफर में जो यूरिया, डी ए पी उपलब्ध है उसे तत्काल समितियों को वितरित किया जाए ताकि समितियों पर पयार्प्त मात्रा में उवर्रक उपलब्ध रहें। उन्होने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, अब यूरिया की मांग बढ़ेगी इसलिए पीसीएफ गोदाम में जो भी यूरिया उपलब्ध है उसे दिन-रात ढुलान कराकर समितियों, दुकानों पर भिजवाया जाये, ए.आरको-आॅपरेटिव दिन में 02 बार पीसीएफ गोदाम का भ्रमण कर उठान की प्रगति की जानकारी करें, किसी भी दशा में किसानों लव को यूरिया के लिए परेशान न होना पड़े, जिस किसान को जितनी यूरिया, अन्य उवर्रकों की जरूरत हो उन्हें निधार्रित मूल्य पर तत्काल मुहैया करायी जाये।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, उप
कृषि निदेशक डी.वी.सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूयर् प्रताप, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अमित त्यागी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उवर्रकों के थोक विक्रेता आदि उपस्थित रहे।