August 13, 2025

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक कार्यकारिणी सुल्तानगंज के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक कार्यकारिणी सुल्तानगंज के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

भोगांव (मैनपुरी) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक कार्यकारिणी सुल्तानगंज के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन। शैक्षिक सत्र 2022 -23 में 4 माह गुजरने वाले हैं लेकिन विभाग ने अभी तक विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें नहीं भेजें जिससे शिक्षक कार्य प्रभावित हो रहा है। एसएमसी खाता बैंक ऑफ बड़ौदा जिला मुख्यालय शाखा पर खुलनेसे शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है अतः एसएमसी खाता की स्थिति यथास्थिति रखी जाए । रसोईया मानदेय अप्रैल से अभी तक लंबित है जिसका भुगतान यथा शीघ्र कराया जाए।

 विद्यालय में छात्रों के द्वारा सफाई कराए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जोकि निंदनीय विद्यालय साफ सफाई एवं स्वच्छता के संबंध में शासनादेश संख्या 118/68-5-2021/22/2021 दिनांक 9 फरवरी 2021 में स्पष्ट आदेश है कि विद्यालय में साफ सफाई स्वच्छता केवल एक विशिष्ट व्यक्ति का कार्य नहीं है बल्कि छात्रों अभिभावकों शिक्षकों बा समुदाय का भी नैतिक दायित्व शामिल है माह अक्टूबर 2021 में।

अनऑथराइज्ड लीड होने के कारण अवशेष एरियर संबंधित शिक्षकों के खाते में अभिलंब भेजा जाए अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए अविलंब समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करें। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रमोद यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह चौहान, ब्लॉक मंत्री कर्मवीर शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद नईम,महेंद्र प्रताप सिंह,हरदेव सिंह राजपूत, प्रताप सिंह,सौरभ दुबे,प्रशांत दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मोहम्मद इमरान जावेद खान उपस्थित रहे!

Bureau