March 15, 2025

जीविका बचाओ आंदोलन समिति के पदाधिकारि कचहरी परिसर में तीन दिन से बैठे है धरने पर योगी सरकार के खिलाफ लागए जमकर नारे

 जीविका बचाओ आंदोलन समिति के पदाधिकारि कचहरी परिसर में तीन दिन से बैठे है धरने पर योगी सरकार के खिलाफ लागए जमकर नारे

मुरादाबाद:–जीविका बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष हरि किशोर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 24 मई को प्रशासन ने 100 साल से भी पुरानी कपूर कंपनी पर लगने वाली फल सब्जी मंडी को तोड़ दिया, पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी फल सब्जी बेचकर अपना व परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं लगभग 200 परिवारों के सामने जीविका का गंभीर संकट पैदा हो गया है अधिकतर परिवार बेहद गरीब है ।

महिलाएं हैं और उन्हें भी बड़ी संख्या में विधवा महिलाएं हैं रेलवे के प्रशासन ने बुलडोजर द्वारा मंडी को तोड़ते समय कीमती सामान तराजू बाट सब्जी जमीनदोज कर दिए गए इससे सभी पीड़ित परिवार भूकसे से मरने की स्थिति में उन्होंने कहा कि हम सभी लोग 3 दिन से कचहरी परिसर में धरने पर बैठे हैं हर किशोर ने बताया कि नगर निगम द्वारा सब्जी मंडी का ठेका हुआ था और फल सब्जी वालों से पार्षद पैसे वसूल करता था आप नगर निगम ने इसे अवैध मानकर तोड़ दिया जब तक धरने से नहीं हो हटेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in