नामजदों ने पशु व्यापारी से मारपीट कर दिया लूट की वारदात को अंजाम

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज जनपद के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में पशु व्यापारी के साथ नामजदों ने मारपीट एवं लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम नागर की है,थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम म्यासुर निवासी जाहिद कुरैशी पुत्र रसूल अहमद ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह पशुओं की खरीद करने के लिए गांव नागर, कंचनपुर क्षेत्र में गया था। वापस घर आते समय ग्राम नागर में सड़क किनारे हो रहे दंगल को देखने के लिए वह रुक गया। इसी दौरान वहां मौजूद नामजद दबंगों ने व्यापारी के साथ नाजायज तमंचों की वट व लात घूंसो से मारपीट शुरू कर दी और जेब में रखें 65 हजार रुपये निकाल लिए। मारपीट में व्यापारी के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। थाना पुलिस ने पशु व्यापारी का गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय परीक्षण कराया। पीड़ित व्यापारी ने मोहित पुत्र बृजपाल सिंह निवासी कंचनपुर व मंजीत, संजू पुत्रगण सोनपाल, अनुज व आनंद पुत्रगण मनोज निवासीगण ग्राम नागर थाना सुनगढ़ी एवं दो, तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। फिलहाल थाना पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।