March 15, 2025

दहेज की मांग पूरी ना होने पर नवविवाहिता को फांसी देकर मारा

 दहेज की मांग पूरी ना होने पर नवविवाहिता को फांसी देकर मारा


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के नगीना से दहेज की मांग पूरी ना करने पर नवविवाहित की हत्या का मामला सामने आया है। विवाहिता की मां ने पति सहित 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है । मां ने पुलिस को दी तहरीर में पति ,सांस सहित चार को दहेज में कार ना देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

दरअसल मामला बिजनौर जिले के तहसील नगीना का है जहां एक मां ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके पति ,सांस दैवर जैट 4 लोगों पर लगाया है। मृतका के परिजनों ने हत्या करने का मुख़्य कारण दहेज में कार ना देने व नकदी ना देने को बताया आपको बताते चलें की मृतक सुमा इला पुत्री मोहम्मद फारुख निवासी ग्राम कसमपुर गढ़ी थाना अफजलगढ़ की शादी डेढ़ माह पूर्व मोहम्मद खालिद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हनीफ निवासी मोहल्ला पंजाबी यान नगीना से हुई थी लड़की वाले गरीब होने के कारण दहेज में गाड़ी नहीं दे सकते थे जिस कारण मृतक सुमा इला को ससुराल वाले पति मोहम्मद खालिद सास शमीमा जेठ राशिद देवर मोहम्मद हामिद गाड़ी व नकदी ना देने के कारण शु मायला के साथ मारपीट व उत्पीड़न करते थे शुमैला के परिजनों ने लिखित तहरीर में थाना नगीना को सुमा इला की मौत के जिम्मेदार दहेज की मांग पूरी ना करने का मुख्य कारण होता है इसी वजह से ससुराल वालों ने सुमा इला की हत्या कर दी नगीना पुलिस नपरिजनों से एक तहरीर लेने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in