एटा में बाबा कंस्ट्रक्शन के मजदूरों की लापरवाही आई सामने

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में बाबा कंस्ट्रक्शन के मजदूरों की लापरवाही आई सामने,
6 मंजिल 70 फुट से ऊंची बिल्डिंग पर मजदूर,पेंटर बिना हेलमेट और बिना सेफ्टी बेल्ट के कर रही है काम,
एटा (मेडिकल कॉलेज डाक बंगलिया एटा) में लेबर कर रही हैं बिना हेलमेट,सेफ्टी बेल्ट के कार्य,
लापरवाही के चलते 6वीं मंजिल पर बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के कराई जा 4ही है तराई का कार्य,
अभी कुछ दिन पूर्व लगे बांस बल्ली से गिरकर हुई थी पेंटर की हालत गंभीर,अभी भी घायल पेंटर का आगरा आईसीयू में चल रहा है इलाज।
घायल पेंटर के सर में गंभीर चोटें आने के कारण आईसीयू में कराया गया है भर्ती, अभी भी घायल, पेंटर की हालत ठीक नही हैं माइंड का ऑपरेशन होगा।