खरीद का पैसा किसानों को समय पर मिलने पर भाकियू अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)-धान खरीद का पैसा किसानों को समय पर मिलने पर भाकियू अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद,15 दिन में गड्ढा मुक्त सड़क ना होने पर प्रदेश के सभी पीडब्ल्यूडी आफिस का घेराव करने की दी चेतावनी
यूपी के फतेहपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मासिक बैठक में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीद में किसानों को पैसे समय मिलने पर धन्यवाद अदा किया साथ ही गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर 15 दिन का समय देते हुए अगर गड्ढा मुक्त सड़के नहीं होती तो प्रदेश के सभी पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दिया है।
जिला मुख्यालय स्थित नहर कॉलोनी परिसर मैं मासिक बैठक में शामिल होने आए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद अदा करते हैं कहा कि इस बार धान खरीद के 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में पैसा आ रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त की बात जो कही गई है वह निराधार है 15 दिन का समय उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीओ को देते हुए कहा कि अगर गड्ढा मुक्त सड़के नहीं हुई तो प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में किसान महापंचायत करने को मजबूर होगा।
खाद खरीद में किसानों को हो रही दिक्कत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ता धान खरीद,अन्ना मवेशियों की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और रिपोर्ट तैयार कर जिला स्तर पर निदान के लिए जिलाधिकारियों को कहा जाएगा, उन्होंने कहा कि फतेहपुर जिले में खाद्य सोसाइटी केंद्र में 1350 की जगह 1360 में डीएपी दिये जाने की जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद किसानों को तय रेट पर ही खाद्य दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी और प्राइवेट डीएपी खाद्य आ चुकी है और किसानों को खाद्य के लिए कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी।
मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम,जिला महामंत्री प्रीतम सिंह,राकेश सिंह,राजेश सिंह,भोला सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।