August 10, 2025

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 व 9 अप्रैल को रायपुर में संपन्न होगा

 अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 व 9 अप्रैल को रायपुर में संपन्न होगा

राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार का झांसी आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कटियार जी ने एक समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ़ में 8 और 9 अप्रेल को प्रतिभाग करने के लिए कहा जिसमे पूरे भारत से समाज के लोग एकत्रित होंगे
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ आए रूप नारायण कटियार जी दिनेश कटियार जी कालका प्रसाद मुखिया जी (बुंदेलखंड जोन प्रभारी )रामदास पटेल जी गड़वा (प्रदेश उपाध्यक्ष ) शिवशंकर पटेल जी (केंद्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति) महेंद्र पटेल जी मडगुआं गोटीराम निरंजन जी (जिलाध्यक्ष बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ) भूपेंद्र पटेल होंडा जी (जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा झांसी) मनोज मड़वा,
पुष्पेन्द्र लारोनी,मुकेश सचान,इंद्रपाल,लवलेश वकील साहब,निर्मल पटेल,राजेंद्र वर्मा सिंगार,दीपक निरंजन,मानवेंद्र बेला,अमरसिंह पटेल,बीरू चिरकना,कमलेश प्रधान बैंदा,संकेत धवारी,बब्बू नेकेरा,शैलेश गढ़वा,देवेश,पुरुषोत्तम पटेल,हरिओम पटेल,रामसजीवन निरंजन आदिलोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र पटेल बघैरा (जिला महामंत्री अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा झांसी) ने किया एवम रामदास पटेल गड़वा ने सबका आभार व्यक्त किया ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in