दो मासूमों की हत्या मचा हड़कंप,मां ने ही की अपने दो बच्चों की हत्या की

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)-खबर गाजीपुर से है।जहां दिल दहलाने वाली एक घटना के तहत मां ने ही अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी।मामला मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव का है।जहां गम्भीर रूप से मानसिक अवसाद से पीड़ित महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला रेत कर हत्या कर दी है।घटना से क्षेत्रीय लोग सन्न हैं।बताया जा रहा है कि गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव के रहने वाले अजीत यादव सेना में कार्यरत है,और वर्तमान में जम्मू काश्मीर में तैनात हैं।गांव के घर मे उनकी पत्नी नीतू अपने तीन बच्चों और अन्य परिजनों के साथ रहती थी।बताया जा रहा है कि महिला लंबे अरसे से मानसिक रूप से बीमार चल रही है।गम्भीर रूप से अवसाद से पीड़ित महिला ने अपने दो मासूम बेटों की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी ।मृतक बच्चों की उम्र 5 वर्ष और 10 माह थी।फिलहाल पुलिस आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।जबकि इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है।