August 9, 2025

जिला अस्पताल मैनपुरी मैं इलाज कराने आई लड़की का मोबाइल हुआ चोरी

 जिला अस्पताल मैनपुरी मैं इलाज कराने आई लड़की का मोबाइल हुआ चोरी


मैनपुरी:(दिलनवाज)– आपको बताते चलें कि पूरा मामला मैनपुरी जनपद के महाराजा तेज सिंह जिला चिकित्सालय मैनपुरी का है जहां पर दिनांक 30/6/ 2022 को कंचन पुत्री सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम भवीचंद्रपुर पोस्ट औरंध थाना बिछवा जनपद मैनपुरी अपने सीने में दर्द की दवा लेने आई थी डॉक्टरों के द्वारा उनको उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया।

इसी दौरान दिनांक 2/7/ 2022 को समय करीब रात्रि 2:00 बजे मेडिकल वार्ड महिला रूम नंबर 40 में बेड नंबर 3 पर कंचन लेटी हुई थी और सो रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने आकर वहां बेड पर रखा फोन चोरी कर लिया
कंचन व उनकी मां ने थाना कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरा मोबाइल अस्पताल से चोरी हुआ है और मेरा मोबाइल एम आई कंपनी का था और उसके बैक कवर में ₹1000 भी रखे हुए थे महिला मेडिकल वार्ड रूम नंबर 40 में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है अगर उसकी रिकॉर्डिंग निकलवाई जाए तो चोर का पता लग जाएगा कि किस व्यक्ति ने मोबाइल चुराया है।

पूरे मामले की सूचना थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी मैं शिकायती पत्र देकर की है पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने कंचन पुत्री सुरेंद्र कोई आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर चोर का पता किया जाएगा और उसे दंडित किया जाएगा और एमआई फोन और उसके बेक कवर में रखे 1हजार रुपए प्रार्थिनी को वापस दिलाये जाएंगे।

Bureau