August 13, 2025

गेहूं बेच कर आए किसान की जेब से 20 हजार रुपये ले उड़ा बदमाश

 गेहूं बेच कर आए किसान की जेब से 20 हजार रुपये ले उड़ा बदमाश

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–गेहूं बेच कर आए किसान की जेब से 20 हजार रुपये ले उड़ा बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद ,झाँसी में गेहूं बेचकर आए किसान को जेबकतरे ने अपना शिकार बना लिया, दुकान पर सामान लेते वक्त जेबकतरे ने दिनदहाड़े किसान की जेब से 20,000 रुपये निकाल लिए,रुपये निकालते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, घटना की जांच में जुटी पुलिस, झांसी के थाना बबीना के भेल चौकी इलाके का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in