जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–मरकजी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी के सदर मो० अय्यूब कुरैशी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन उनके आवास मोहल्ला काज़ी टोला पर किया गया।मीटिंग में मरकजी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी द्वारा नियम व शर्ते लागू की गयी।मरकजी कमेटी के सदर अय्यूब कुरैशी ने बताया की कोरोना के कारण दो वर्षों से जुलूस ए मोहम्मदी का स्थगन किया गया था।परंतु इस वर्ष 9 अक्टूबर को बड़े ही शानो शौकत से जुलूस निकाला जायेगा।और जुलूस से संबंधित नियम व शर्ते बताई जुलूस में किसी भी प्रकार से मोटर साइकिलें शामिल नहीं की जायेंगी।
जुलूस में किसी भी तरह के साउण्ड बाक्स व डी.जे. के इस्तेमाल पर पूरी पाबन्दी रहेगी।
जुलूस में शामिल अंजुमनें अपनी अंजुमन में सिर्फ एक माईक और सामने के रुख पर सिर्फ एक हार्न का इसतेमाल करेंगे। एक से ज्यादा हार्न की इजाजत कतई नहीं होगी।
हर अंजुमन (छोटी, मंझली, बड़ी सब ) के लिए जरूरी होगा कि अपनी अंजुमन का नाम पता व सदर के नाम का रजिस्ट्रेशन मरकज़ी कमेटी जुलूस-ए-मोहम्मदी के जरिये जिम्मेदार बनाये गये व्यक्ति के पास 7 अक्टूबर 2022 तक करवा लें।
अंजुमन के रजिस्ट्रेशन के लिए 1 अक्टूबर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक रज़ा मस्जिद, काजी टोला के लाइब्रेरी में मरकज़ी कमेटी का जिम्मेदार शख्स नमाज जोहर से मगरिब की नमाज़ तक मौजूद रहेगा।
मरकज़ी कमेटी के जिम्मेदारों व रजाकारों के जरिये रोकने पर हर अंजुमन को रुकना होगा और आगे बढ़ाने पर आगे बढ़ाना होगा।
सभी अंजुमनें हर कीमत पर अपनी अंजुमन की मौजूदगी 11 बजे सुबह तक मुकामे अगाज़ (कंकर वाली शाही जामा मस्जिद के सामने) अपनी मौजूदगी दर्ज कराए।
वो बड़ी अंजुमने जो अपना नातिया कलाम माइक के जरिये पेश करेगी वह बच्चों की अंजुमनों के पीछे मुनासिब फासला देकर चलेंगी।
जुलूस में कोई भी अंजुमन म्यूज़िक वाले कलाम के रिकार्ड या चिप का इस्तेमाल नहीं करेगी।
जुलूस में कोई भी आदमी ट्यूब लाईट (राड) कतई नहीं फोड़ेगा ।
जुलूस में बाहर से आने वाली अंजुमन ओ को शामिल किया जाएगा।
जुलूस में कोई भी आदमी मिट्टी का तेल, डीजल,पेट्रोल आदि से किसी भी तरह का करतब नहीं दिखाएगा।
जुलूस के नियम कानून तोड़ने वाले किसी भी शख्स या अंजुमन को जुलूस में शामिल नहीं माना जायेगा।
लाईट की सजावट को जुलूस से पहले रात में ही जला कर मुकम्मल कर लें। जुलूस से पहले की रात में मरकज़ी कमेटी के जिम्मेदार लाईट का मुआयना करेंगे।
इस मौके पर मरकरी कमेटी के सदर अल्हाज मो०अय्यूब कुरैशी, सरपरस्त हाफिज जमीर रजा,सरपरस्त मौलाना अनवार हुसैन क़ादरी,मुख्य संरक्षक मो०शाहिद एडवोकेट,मंत्री रियाज अंसारी, कोषाध्यक्ष नय्यर शकैब,व तमाम मेम्बरान व अकीदतमंद मौजूद रहे।