September 19, 2025
Breaking

यूटा 1739 की बैठक विजय पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई

 यूटा 1739 की बैठक विजय पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– खुश्बू पैलेश गुरसरांय मे यूटा 1739 की बैठक विजय पटेल प्रांतीय प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए। बैठक में जिला महामंत्री राममिलन राय ने यूटा की थीम पर प्रकाश डालते हुए सभी अध्यापको से यूटा से जुड़ने की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश पटेल ने ब्लॉक के अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं से संगठन से अवगत कराया।


अंत मे प्रदेश प्रभारी श्री विजय पटेल ने कहा -यूटा कभी किसी अध्यापक का उत्पीड़न बर्दास्त नही करेगा,कोई भी अधिकारी ,बाबू किसी भी प्रकार से अधयापकों का उत्पीड़न करता है तो अध्यापक यूटा की लीगल सैल से सम्पर्क करें जिससे उसे उसकी उचित जगह पर पहुंचाया जा सके, अभी तक यूटा द्वारा चलाये जा रहे भ्रस्टाचार के खिलाफ जन जागरण अभियान में 201 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार करवा दिये है,इसके अलाबा बुंदेलखंड के करीब एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारी यूटा के राडार पर है जिन्हें जल्द ही रंगे हाथ गिरफ्तार कराया जाएगा।


बैठक में प्रमुख रूप से ।मनोज पटेल ,राममिलन यादव, नीलेश राय ,राकेश राजपूत,रामपाल राजपूत,पवन पटेल,पवन कुशवाहा(महामंत्री), दिनेश कुमार (कोषाध्यक्ष) ,दिनेश राय, मूलचंद राजपूत,गजेंद्र कुमार, मयंक यादव,राजेन्द्र पटेरिया,नरेंद पटेल,भूपेंद्र कुमार,मयंक जैन,ब्रजेश पटेल,रावेंद्र गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,बैठक का संचालन अरुण तिवारी ने व सभी के प्रति आभार व्यक्त आशीष मिश्रा ने किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in