March 15, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार महोबा में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभिन्न इंडीकेटर्स पर चर्चा की गई, जिसमें सभी इंडीकेटर्स प्रदेश के सापेक्ष अच्छे पाए गए।
एस एम सी में उपलब्ध अन टाइड फंड को नियमानुसार खर्च करने के निर्देश दिए गए। ऐसे क्षेत्र जहां पर टीका का काम अपूर्ण है उसे 28 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मलेरिया से बचाव के लिए दवा छिड़काव के निर्देश दिए गए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.के. गर्ग, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ एस पी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ममता अहिरवार, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in