August 9, 2025

जनपत में पंजीकृत लाभाथिर्यों का सामूहिक विवाह कायर्क्रम 18 जून को आयोजित होगा

 जनपत में पंजीकृत लाभाथिर्यों का सामूहिक विवाह कायर्क्रम 18 जून को आयोजित होगा

मैनपुरी:- जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तगर्त गरीबी रेखा से नीचे जीवन – यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु शादी अनुदान
योजना के माध्यम से आथिर्क सहायता उपलब्ध कराते हुये वित्तीय वषर् 2022-23 में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के निदेर्शन में दि.18 जूनको श्री देवी मेला नुमाईश पण्डाल में विकास खंड मैनपुरी, जागीर, कुरावली, सुल्तानगंज तथा नगर पालिका मैनपुरी, नगर पंचायत कुरावली, ज्योति खुड़िया एवं भोगांव के पंजीकृत लाभाथिर्यों का सामूहिक विवाह कायर्क्रम आयोजित होगा इस हेतु खंड विकास अधिकारी मैनपुरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने बताया कि दि. 19 जून को जी.एस.एम. गेस्ट हाउस बेवर में विकास खंड बेवर,किशनी तथा नगर पंचायत बेवर, किशनी, कुसमरा के पात्र जोड़ों का वैवाहिक कायर्क्रम आयोजित होगा इस कायर्क्रम का नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी बेवर को बनाया गया है।

विकास खंड घिरोर, करहल, बरनाहल एवं नगर पंचायत घिरोर, करहल, बरनाहल के पंजीकृत लाभाथिर्यों का वैवाहिक कायर्क्रम दि. 20 जून को नवीन गल्ला मंडी समिति घिरोर में सम्पन्न होगा, इस कायर्क्रम हेतु खंड विकास अधिकारी घिरोर नोडल अधिकारी होंगे। उन्होने सामूहिक विवाह हेतु पंजीकृत पात्र वर-वधु, उनके परिजनों से कहा है कि निधार्रित तिथि एवं स्थल पर प्रातः 09 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in