ट्रेन से कटकर राजमिस्त्री ने दी अपनी जान

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा जिले में थाना कबरई क्षेत्र के मकरबई रेलवे क्रॉसिंग के पास घरेलू कलह से परेशान राजमिस्त्री ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है। आपको बतला दें कस्बा कबरई के राजीवनगर निवासी 45 वर्षीय पप्पू अनुरागी राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घर पर उसका अक्सर परिजनों से विवाद होता था, बीती शाम घरेलू विवाद से नाराज होकर वह घर से निकल गया जिसका शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पाया गया।