August 9, 2025

हल्की बरसात होते ही दलदल में तब्दील हुआ रम्पुरा का मुख्य मार्ग

 हल्की बरसात होते ही दलदल में तब्दील हुआ रम्पुरा का मुख्य मार्ग

चुनाव बहिष्कार व धरने पर बैठने पर सिर्फ मिला आश्वासन

ग्रामीणों ने मार्ग को जल्द बनवाने की मांग की

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–ग्राम सभा समान के गांव रम्पुरा की हालत बदतर होती जा रही है।ग्रामीणों की मांग के बावजूद मार्ग न बनने से गांव में नर्क से हालात बनते जा रहे हैं।मानसून की पहली बरसात होते ही मार्ग दलदल में तब्दील हो गया।ग्रामीणों ने डीएम से मार्ग बनवाने की मांग की है।

क्षेत्र के रम्पुरा में 900 मीटर सड़क न बन पाने के कारण ग्रामीणों को कच्चे रास्ते से घर तक पहुंचना पड़ता है।कई बार मांग पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने निर्माण की बजाय आश्वासन दिया।जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण दो वर्ष पूर्व एक हफ्ते के लिये धरने पर बैठे थे।बाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया था।दो वर्ष में भी मार्ग न बन पाने पर ग्रामीणों ने चार माह पूर्व फरवरी में विधानसभा चुनाव के समय गांव के मुख्य मार्ग पर चुनाव बहिष्कार का बैनर टांग दिया था।उन्होंने सड़क न बनने तक वोट न डालने का निर्णय किया था।तत्कालीन एसडीएम जयप्रकाश के चुनाव बाद सड़क निर्माण के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए थे।दो दिन पूर्व हुई हल्की बरसात में रोड दलदल में तब्दील हो गया।

सोमवार को गांव से बाजार जाने वाले लोगों को फिसलन व जलभराव के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।ग्रामीण अनुज शाक्य ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग से एक बार सर्वे होकर स्टीमेट बन चुका है लेकिन नतीजा शून्य रहा।गांव में 800 की आबादी पर 300 मतदाता है।स्कूल न होने के चलते स्कूली बच्चों को तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।गांव में बारातघर न होने से उन्हें परेशानी होती है।ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग का निर्माण जल्द करवाने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालों में कन्हैयालाल शाक्य, मुकेश शाक्य,रामचन्द्र,शेर सिंह,बालेश्वर दयाल,ब्रजेश शाक्य,ब्रजमोहन शाक्य,अमित कुमार,सिंटू शाक्य,बंटू शाक्य,श्याम सतेंद्र,ध्रुव सिंह,अंशू,अंकित,महावीर,सुधीर सहित कई ग्रामीण हैं।

Bureau