August 10, 2025

सडक हादसे का मुख्य कारण दोनों किनारों पर खडी बड़ी बड़ी झाड़ियां

 सडक हादसे का मुख्य कारण दोनों किनारों पर खडी बड़ी बड़ी झाड़ियां

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)– पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी झाड़ी हादसे का सबब बन रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।बारिश का मौसम आने से पहले लोक निर्माण विभाग सड़क किनारे दोनों ओर खड़ी झाड़ी और घास को कटवा देता था। इसके दो फायदे होते थे। एक यह की बारिश का जल सड़क पर जमा न होकर आसानी से निकल जाए। दूसरा यह की फुटपाथ साफ-सुथरा रहने से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा रहे। इस बार विभाग ने न सड़क किनारे बसे गांव की गंदगियां को हटवाया और न ही फुटपाथ के किनारे खड़ी ऊंची ऊंची झाड़ियों को सफा आदि कराई। इसके चलते सड़क किनारे खड़ी झाड़ी और कूड़ा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं।

पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग के दोनों तरफ है अवैध पक्का निर्माण।

पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग पर इन दिनों भू माफियाओं ने सड़क की भूमि को भी नहीं छोड़ा जहां कुछ लोगों ने पहले सड़क की भूमि पर कब्जा किया उसके बाद धीरे धीरे निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया आज की बात की जाए तो सड़क के किनारे बैठक का कमरा शौचालय, आवास, जानवरों के लिए चारागाह आदि चीजें बना डाली यही नहीं कुछ ने तो चार दिवारी खड़ी कर दी जिससे आवागमन करने वालों को पैदल, साइकिल और बाइक सवार को बचने तक की जगह नहीं बची है। पंजाब घाट, बरेली फार्म के पास सड़क किनारे बसे ग्रामीणों ने सड़क किनारे कूड़ा पक्का निर्माण कर संकरा कर दिया है। इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है। सड़क किनारे लगे गंदगी के ढेर लोगों को बीमार कर रहे हैं। दो सप्ताह पूर्व सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में गहरे खड्डे में जाकर पलट गई। इसमें सवार तीन लोगों को काफी चोटें आईं। एक सप्ताह पूर्व युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। बावजूद इसके विभाग मामले को लेकर गंभीर नहीं है। सड़क किनारे खड़ी झाड़ी और कूड़ा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। मामले को लेकर जिलाधिकारी बेहद गंभीर हैं। इन जगहों का दौरा कर सड़क किनारे खड़ी झाड़ी को तत्काल हटाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in