August 8, 2025

खेत मे निकला राजा महाराजाओं के युद्ध मे काम आने वाले शस्त्रो का ज़ाकिर

 खेत मे निकला राजा महाराजाओं के युद्ध मे काम आने वाले शस्त्रो का ज़ाकिर

कुरावली/मैनपुरी :– कुरावली के ग्राम गणेशपुरा में खेत की खुदाई में निकले तलवार भले नुमा बरसो पुरानी हतियार। मामले की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। सूचना पा कर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और एस डी एम वीरेंद्ल मित्तल व एस आई चौकी इंचार्ज सतेंद्र सोनकर सहित थाना कुरावली पुलिस मौके पर पहुची। धातु की बनी वस्तुए अपने कब्जे में ले एस डी एम जांच में जुट गए।

दरहसल मामला कुरावली के ग्राम गणेशपुरा का है। जहा बहादुर सिंह पुत्र अमित सिंह निवासी एटा जनपत के खडितमिडावली का रहने वाला था जो अपनी ननिहाल में बचपन से रह रहा था। इस खेत का पुराना मालिक दर्शन सिंह था जिससे बहादुर सिंह ने खरीदा था। खेत की ज़मीन उचाई पर होने के कारण फसल जोन में परेशानी हो रही थी जिसके बाद अपने खेत मे कई दिन से खुदाई करा कर ज़मीन एक तार करा रहा था। बंटी यादव ग्राम निवासी पथरुआ की जेसीवी खेत को एक तार कर रही थी कि अचानक शुक्रवार को कुछ वस्तु खुदाई में निकली जिसे ध्यान से देखने पर पता चला कि ये पिराने ज़माने के हतियार जैसे है। क्षेत्र में ये सूचना आग की तरह फैल गई तो वही ग्रामीणों द्वारा पुलिस को भी इसकी सूचना कर दी गई। जिनका मुआयना करने एस डी एम वीरेंद्ल मित्तल मौके पर पहुचे और धातु की वस्तुओ की अपने अंडर में लेकर पुरातत्व विभाग द्वारा जांच कराने ले गए।

क्या कहना है अधिकारियों का

शुक्रवार को खेत मे गड़े हतियार नुमा पुराने भला कतार की सूचना ग्रामीणों द्वारा शनिवार को थाने में प्राप्त हुई जिसके बाद तुरंत प्रशासन हरकत में आया और वीरेंद्ल मित्तल एस डी एम क्षेत्र में जांच को पहुच गया। मौके पर पहुच एस डी एम ने प्राप्त वस्तुओ को देख पुराने ज़माने में राजा महाराजा के समय मे प्रयोग होने वाले हतियारो की आशंका जताई। जिसके बाद मौके पर प्राप्त सभी बहु कीमती वस्तुए अपने कब्जे में ले कर पुरातत्व विभाग से जांच को ले गए।

क्या कहना है खेत मालिक का

बहादुर सिंह ने बताया कि जे सी बी के माध्यम से खेत को एक तार करा रहे थे। जिसके बाद खेत मे टीले की जैसे ही ख़साया तो ये धातु के हतियार नुमा भला आदि प्राप्त हुए। जिसके बाद ये सब मंदिर में ले जा कर रख दिया और प्रशासन को सूचना कर दी जिसके बाद एस डी एम व थाने की पुलिस ने जा कर सभी वस्तुए अपने कब्जे में ले ली। अब जो भी प्रशासन का आदेश होगा वही आगे करुगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in