थाना कुलपहाड़ की संयुक्त पुलिस टीम ने 04 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरेशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वाछिंत/वारण्टी अभियुक्तों की गिररफ्तारी अभियान के तहत थाना कुलपहाड़ प्रभारी निरीक्षक श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गठित संयुक्त टीम के व0उ0नि0 सूर्य प्रसाद दुबे ने मय हमराही की मदद से 03 नफर वांछित अभियुक्त 1. अभय यादव पुत्र रामसिंह यादव उम्र करीब 18 वर्ष 2. जसवन्त पुत्र जयसिंह यादव उम्र करीब 18 वर्ष 3. करन अहिरवार पुत्र मुन्नालाल उम्र करीब 18 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0 326/2022 धारा 452/ 354ख /354घ /504 /506 भादवि व 8 पाक्सो एक्ट में हिरासत पुलिस में लिया गया । इसी क्रम में उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त ज्ञान सिंह अहिरवार पुत्र सिया अहिरवार उम्र करीब 20 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0 251/2022 धारा 363 भादवि से बस स्टैण्ड कस्बा व थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा से हिरासत पुलिस में लिया गया ।अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार मान0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।