पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने,दरोगा द्वारा धमकाने पर युवक का मानसिक संतुलन हुआ खराब

अमरोहा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सिराज खान)–
पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने
दरोगा द्वारा धमकाने पर युवक का मानसिक संतुलन हुआ खराब
बात करने पर युवक कर रहा है दरोगा द्वारा मारने की बात
पीड़ित युवक बार बार बोल रहा है दरोगा को पैसे दे दो नही तो मार डालेगा
मामला दो पक्षों के बीच आपसी कहा सुनी का था
एक पक्ष द्वारा पुलिस बुलाने पर मौके पर पहुंची थी पुलिस
एक दरोगा व दो सिपाहियों का नाम लेकर आपा खो बैठता है युवक
पीड़ित की हालत बिगड़ने पर कराया था निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती
निजी चिकित्सक ने इलाज के लिए भेजा मुरादाबाद
मामला सैद नगली पुलिस से जुड़ा है