August 10, 2025

ससुराली जनों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

 ससुराली जनों ने महिला को मारपीट कर किया घायल


बिछवा/मैनपुरी:(दिलनवाज)–थाना क्षेत्र के गांव नगला दखली में दहेज लोगों ने एक विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है भोगांव थाना क्षेत्र के गांव मौजेपुर निवासी नीलेश पुत्र ब्रज भूषण ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी भतीजी आरती की शादी 4 वर्ष पूर्व विमल पुत्र इंद्रवीर के साथ हुई थी आये दिन पति व उसके ससुर उसे मारते पीटते हैं। छ जुलाई को उसकी भतीजी के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई। मामले की तहरीर उसके पति विमल पुत्र इंद्रजीत ससुर इंद्रवीर व सास राम छड़ी के विरुद्ध तहरीर थाना पुलिस को दी गई है ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Bureau