August 8, 2025

चूल्हे की चिंगारी से घर का सामान जलकर राख।

 चूल्हे की चिंगारी से घर का सामान जलकर राख।

एलाऊ/मैनपुरी-थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम जरारा निवासी मदन सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी सुनारी देवी ने शाम तकरीबन 09:30 बजे परिवार के लिए खाना बनाया था। परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने अपने बिस्तर पर सोने चले गए। खाना बनाने के करीब डेढ़ घंटे बाद लगभग 10:30 बजे घर में किसी तरह आग लग गई। आग जलती देख परिवार के लोगों ने घबराकर एक दूसरे को जगाया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे घर में रखा गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें गेहूं, चारपाई, कपड़े, बर्तन, नगदी, बक्सा खाली रखा गैस सिलेंडर सब कुछ जलकर राख हो गया। आग जलती देख एवं शोर सुनकर गांव वाले भी एकत्रित हो गए। सभी गांव वालों ने घरेलू समर व हैंडपंपों के पानी से जैसे तैसे आग पर काबू पाया।


आग इतनी भयंकर थीं कि घर के आसपास खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ एवं बकरियां भी झुलस गई। गृहस्वामी ने रात में स्थानीय पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार भी आज गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in