August 8, 2025

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर

 तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, पति हुआ घायल आपको बता दें कि टहरौली नहर के पास तेज रफ्तार से खोह से होकर आ रही बोलेरो ने सुल्तान पुरा निवासी बाइक सवार दंपति जो बकायन के लालपुरा सरकार में दवा पीने जा रहे थे टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो कार खाई में जा गिरी और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गएजिसमें बाइक सवार अर्जुन कुमार घायल हो गए वहीं महिला को मामूली चोटें आई हैं आनन-फानन में डायल 108 की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र टहरौली लाया गया जहां पर डॉक्टर नहीं होने के कारण अस्पताल बंद था उन्हें उपचार हेतु सीएससी गुरसराय रेफर कर दिया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है ।।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in